मूवी रिव्यू: ब्रह्मास्त्र चला रही ब्रह्मास्त्र
फ़िल्म का शानदार प्रमोशन भी किया गया जिसका लाभ भी उसे मिलता हुआ दिखायी दे रहा है|


लखनऊ:-पार्ट फैंटेसी, पार्ट माइथोलॉजिकल, पार्ट एक्शन-एडवेंचर, पार्ट देसी सुपरहीरो गाथा, 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन-शिव' में बहुत कुछचल रहा है, अयान मुखर्जी का लंबे समय से बनने वाला मेगा टेंटपोल जो एक त्रयी होने के लिए है।  यह हर तरह के कारणों से चर्चा मेंरहा है, लेकिन ज्यादातर इसलिए कि यह सिर्फ हमारा मनोरंजन करने के लिए नहीं है, बल्कि बॉलीवुड को उस संकट से बाहर निकालनेnके लिए है, जो अभी है।  फ़िल्म के पहले हिस्से में यह बड़े पैमाने पर दिखायी देता है।

फ़िल्म का पहला हिस्सा लोगों के बोर करता है तो वही दूसरा हिस्सा लोगों को थोड़ा प्रभावित ज़रूर करता है, फ़िल्म के गानो से तो आप भलीभाँति परिचित होंगे ही, "केसरिया तेरा रंग है पिया"दर्शकों पर प्रभाव छोड़ है, हालाँकि इसकी धुन चोरी से तो आप वाक़िफ़ हीहोंगे, किंतु फ़िल्म के अन्य गाने दर्शकों पर उतना प्रभाव छोड़ पाने में सक्षम नही रहे हैं।बात करे वीएफएक्स वग़ैरह की तो, वो भी ठीक ठाक वाले श्रेणी में ही हैं, फ़िल्म का स्क्रीनप्ले भी ठीक ही रहा, फ़िल्म की कहानी दर्शकों में उत्साह ज़रूर पैदा करती है।फ़िल्म का शानदार प्रमोशन भी किया गया जिसका लाभ भी उसे मिलता हुआ दिखायी दे रहा है|

अभी तक के आँकड़े जो सामने आए हैं उसके मुताबिक़ यह फ़िल्म लगभग 43 करोड़ तक की कमाई कर पायी है, अब आने वाले दिनो मेंकमाई के शिखर पर पहुँच पाती है की नही यह तो वक्त ही बताएगा॥

अधिक मनोरंजन की खबरें