BB 16 : शालीन भनोट संग रिश्ते को लेकर पलटी टीना दत्ता, कही ये बात टैग:#BiggBoss16, #SalmanKhan, #ShaleenBhanot, #TinaDutta, #बिगबॉस16, #सलमानखान, #शालीनभनोट, #टीनादत्ताशालीन भनोट और टीना दत्तामशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. दर्शकों के बीच इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में इस शो के कंटेस्टेंट शालीन भनोट और टीना दत्ता की केमिस्ट्री को देखकर फैंस कयास लगा रहे थे कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर सीरियस है और उनका रिश्ता दोस्ती से ज्यादा का है। शो में शालीन को टीना के सामने अपने दिल का हाल बयां करते हुए भी देखा गया था। लेकिन अब शो का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। लेटेस्ट प्रोमो में टीना दत्ता सलमान खान से कह रही हैं, "मुझे यहां पर बहुत ज्यादा अकेलापन महसूस हो रहा है, मैं बॉन्ड बनाने की कोशिश करती हूं, लेकिन कुछ तो खामियां हैं, कोई मुझसे बात नहीं करता।"शालीन संग अपने रिश्ते पर टीना दत्ता ने बड़ा बयान दिया। इस प्रोमो में टीना कह रही हैं, "शालीन के साथ मेरी दोस्ती है, मुझे नहीं पता कि बाहर क्या दिख रहा है और क्या नहीं?" वहीं जब सलमान टीना से कहते हैं कि आप दोनों के बीच दोस्ती जैसा दिख नहीं रहा है बाहर और आपने आई लव यू भी तो बोला है शालीन को। तो इस पर टीना कहती हैं, "मैंने केवल दोस्त होने के नाते शालीन को आई लव यू बोला है, मैं उसे अच्छे से जानती तक नहीं हूं सर।"शो के इस प्रोमो के सामने आने के बाद यह तो साफ़ हो गया है कि टीना शालीन संग अपने रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं है, वहीं इस प्रोमो के सामने आने के बाद टीना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं। View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv) (देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
फिल्म ने 'धुरंधर' ने बदल दी एक्ट्रेस की जिंदगी, सक्सेस के बाद बढ़ गई मुश्किलें ..एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म यूफोरिया के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची, जहां उनसे धुरंधर को लेकर ......
भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह के निधन की उड़ी खबर, टीम ने अफवाहों को सिरे से किया खारिज .. एक्ट्रेस अंजना सिंह को लेकर एक फोटो पर RIP लिखा हुआ पोस्ट किया गया। इस पोस्ट ......
बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी, 10 करोड़ दो...वरना मिट्टी में मिला देंगे..पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को 10 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी मिली है, जिसके ......