अब कोरोना के कारण सुनने में दिक्कत भी हो सकती हैटैग:#corona #earproblems #covid19 #newcoronastrainconcept photoरिपोर्ट :- वैभव तिवारी , लखनऊकोरोना की बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है, सभी जगह इसका प्रभाव मानिए तो फिर से बढ़ रहा है, और आज कल तो फिर से नए कोरोना का mutated पार्ट भी आ रहा है, यानी और भी ज़्यादा विकसित कोरोना, सभी लोगों के बीच भी इसका खौफ बहोत बढ़ गया है। बताते है कि कोरोना के सिम्पटम्स में हमे खाना खाने का स्वाद पता नही चलता, और यहां तक किसी भी तरह की महक भी मालूम नही पड़ती थी। पर अब नए विकसित रूपी कोरोना के बारे में एक चौका देने वाली खबर बाहर आई है, बताया गया है कि कोरोना के कारण एक और नई बीमारी का सिम्पटम बाहर आया है जिसमे इंसान को सुनने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।क्या है ना सुनाई देने के कोरोना से संबंधी लक्षण1- अगर आप के किसी एक कान या दोनो कानो में झनझनाहट होती है, जिसको मेडिकल भाषा मे टिन्नीटस भी बोलते है, या आवाज़ कान में गूंजे, या मानो कोई सीटी बजा रहा हो, इसका मतलब आप को कोरोना होने के चान्सेस है, ऐसा होने पर तुरंत जांच कराएं2 - अगर आप को अचानक कम सुनाई दे, या एक कान में या दोनो कानो में सुनने के लिए ऊंचा सुन्ना पड़े तो मतलब कोरोना की शिकायत हो सकती है।3 - बहोत ज़्यादा सर चकराना, या बात बात पर सर घूमने से भी कोरोना के लक्षण हो सकते है, ऐसा तब होता है, जब कान के बैलेंसिंग सिस्टम खराब होता है।also read: लखनऊ: ड्रग्स विभाग की जनरल स्टोर पर छापेमारी, बरामद हुआ जानलेवा इंजेक्शन(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
चाय के साथ बिलकुल ने खाएं ये चीजें हो सकता है बड़ा नुकसान..सर्दियों के मौसम में लोग अपने दिन की शुरुआत चाय के साथ करते हैं. हालांकि चाय पीना ......
सरदाना इंटरनेशनल स्कूल बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध..मौजूदा समय में बढ़ती महंगाई के बीच वर्तमान समय में बच्चों को अच्छी शिक्षा देना काफी मुश्किल ......
शरीर में कैल्शियम की कमी कई बिमारियों को दे सकती है दावत ..शरीर में हड्डियों का दर्द होने के पीछे कैल्शियम की कमी हो सकती है. इसकी कमी से ......