अब कोरोना के कारण सुनने में दिक्कत भी हो सकती हैटैग:#corona #earproblems #covid19 #newcoronastrainconcept photoरिपोर्ट :- वैभव तिवारी , लखनऊकोरोना की बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है, सभी जगह इसका प्रभाव मानिए तो फिर से बढ़ रहा है, और आज कल तो फिर से नए कोरोना का mutated पार्ट भी आ रहा है, यानी और भी ज़्यादा विकसित कोरोना, सभी लोगों के बीच भी इसका खौफ बहोत बढ़ गया है। बताते है कि कोरोना के सिम्पटम्स में हमे खाना खाने का स्वाद पता नही चलता, और यहां तक किसी भी तरह की महक भी मालूम नही पड़ती थी। पर अब नए विकसित रूपी कोरोना के बारे में एक चौका देने वाली खबर बाहर आई है, बताया गया है कि कोरोना के कारण एक और नई बीमारी का सिम्पटम बाहर आया है जिसमे इंसान को सुनने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।क्या है ना सुनाई देने के कोरोना से संबंधी लक्षण1- अगर आप के किसी एक कान या दोनो कानो में झनझनाहट होती है, जिसको मेडिकल भाषा मे टिन्नीटस भी बोलते है, या आवाज़ कान में गूंजे, या मानो कोई सीटी बजा रहा हो, इसका मतलब आप को कोरोना होने के चान्सेस है, ऐसा होने पर तुरंत जांच कराएं2 - अगर आप को अचानक कम सुनाई दे, या एक कान में या दोनो कानो में सुनने के लिए ऊंचा सुन्ना पड़े तो मतलब कोरोना की शिकायत हो सकती है।3 - बहोत ज़्यादा सर चकराना, या बात बात पर सर घूमने से भी कोरोना के लक्षण हो सकते है, ऐसा तब होता है, जब कान के बैलेंसिंग सिस्टम खराब होता है।also read: लखनऊ: ड्रग्स विभाग की जनरल स्टोर पर छापेमारी, बरामद हुआ जानलेवा इंजेक्शन(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
काले घने और मजबूत बाल बनाने लिए करें ये घरेलू उपाय ..चमक के साथ बाल लंबे, घने, काले व मजबूत होते हैं। डैंड्रफ और सिर में खुजली की ......
गर्मियों में मौसम डायबिटीज रहेगी कंट्रोल बस करें ये काम ..डायबिटीज़ का प्रबंधन करना वैसे ही एक मुश्किल चुनौती है, लेकिन गर्मी के मौसम में तो ये ......
भारतीय खानपान में लंच और डिनर के बाद कुछ न कुछ मीठा खाने की परंपरा को पढ़े जरूर .. जैसे कई कई घरों में तो बिना डेजर्ट के खाना ही अधूरा है। अगर आप भी ......