ऑस्ट्रेलिया : पालक खाने से बीमार हुए लोग, नहीं हो रहा यकीन
रिवेरा फार्म्स ब्रांड की पालक खाने के बाद शरीर में कोई भी अलग लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें.


नई दिल्ली : क्या कोई पालक खाने से बीमार हो सकता है? दरअसल ये सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में इस तरह का एक मामला सामने आया है, जहां पालक खाने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि जो पालक वो खा रहे हैं, वह जहरीली है.

बता दें कि यहां लोगों के पालक खाने से सेहत खराब हो रही है, इतना ही नहीं वह लोग बीमार पड़ रहे हैं. कई लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा है. उनका इलाज जारी है. हैलुसिनेशन में जहां लोगों को भ्रमित होने की दिक्कत होती है. वहीं, Delirium की बीमारी में लोगों का दिमाग ठीक से काम नहीं करता है.

ऑस्ट्रेलिया में पालक खाने से कुछ लोगों में दिल की धड़कन बढ़ने और नजर धुंधली होने के की बात सामने आई हैं. उनको मेडिकल सहायता मुहैया करवाई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि जिस पालक को खाकर लोग बीमार हुए हैं वह रिवर फार्म्स ब्रांड की है.

स्वास्थ्य विभाग ने की ये अपील
ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर रिवेरा फार्म्स ब्रांड की पालक खाने के बाद शरीर में कोई भी अलग लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने को कहा गया है. अस्पताल जाने में देरी नहीं करें.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक सेहत/एजुकेशन की खबरें