आज Mother's Day के दिन मां की सेहत का ध्यान रखते हुए दें ये गिफ्ट
फाइल फोटो


हर साल मई के दूसरे रविवार को ये दिन मनाया जाता है। इस साल पूरी दुनिया में 14 मई मदर्स डे सेलीब्रेट किया जा रहा है। इस मौके के लिए किसी ने मां को डिनर या लंच पर ले जाने की प्लानिंग कर रखी होगी, तो किसी ने उनके साथ आउटिंग प्लान किया होगा, तो वहीं कुछ बच्चे गिफ्ट्स देकर मां के प्रति अपने लव और केयर को शो करते हैं। 

गिफ्ट देने का ऑप्शन इनमें से सबसे बेस्ट होता है। कुछ न समझ आए तो बुके, केक, चॉकलेट या कार्ड देकर भी मां को खुश किया जा सकता है, लेकिन अगर आप वाकई उनकी केयर करते हैं, तो उन्हें कुछ ऐसा दें जिसका वो इस्तेमाल कर सकें। ऐसे गिफ्ट्स को वो जब-जब इस्तेमाल करेंगी तब-तब आपको याद करेंगी। तो किस तरह के गिफ्ट्स उनके लिए हो सकते हैं यूजफुल, डालते हैं इस पर एक नजर।

स्किन एंड हेयर केयर रिलेटेड गिफ्ट

बढ़ती उम्र को लेकर महिलाएं कुछ ज्यादा ही कॉन्शियस रहती हैं। बाल सफेद हो रहे हैं, स्किन लूज हो रही है, त्वचा पर झुर्रियां नजर आने लगी हैं, तो वहीं स्किन की चमक खोती जा रही है, ये उनकी सबसे बड़ी टेंशन्स में से एक होती हैं, तो उनकी इन टेंशन को कम करने के लिए आप उन्हें स्किन केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं। एंटी एजिंग क्रीम, आई क्रीम, बालों को हेल्दी रखने वाले शैंपू, मसाज ऑयल्स जैसे कई ऑप्शन्स हैं, जो उनके काम के हैं। इन्हें वो रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं।   

फैशन रिलेटेड

अगर आपकी मम्मी नए-नए फैशन और ट्रेंड्स को बहुत फॉलो करती हैं, जो आपके पास ढेरों ऑप्शन्स हैं उन्हें देने के लिए। वर्किंग हैं तब तो आप उन्हें अलग-अलग स्टाइल वाले आउटफिट्स दे सकते हैं। जिसमें कुर्ते से लेकर साड़ी, सूट और भी कई चीज़ें शामिल हैं। ऑफलाइन खरीदने का वक्त नहीं, तो ऑनलाइन का लें सकते हैं सहारा। जहां वैराइटीज़ की कमी नहीं, बस आपको देना होगा अपना थोड़ा सा वक्त।

फिटनेस से रिलेटेड

अगर आपकी मॉम फिटनेस फ्रीक हैं तो उनकी इस आदत को बढ़ावा दें। कुछ ऐसा दें जिससे वो अपनी डे टू डे की एक्टिविटी पर नजर रख सकें। इसमें स्मार्ट वॉच हमेशा से ही पहला और बेहतर ऑप्शन रहा है। जिसमें दिनभर में कितने कदम पैदल चलें, हार्ट बीट, ब्लड ऑक्सीजन और स्लिप साइकिल भी ट्रेक किया जा सकता है। 


अधिक सेहत/एजुकेशन की खबरें