मामला ऑस्ट्रेलिया की न्यूकैसल सिटी का है जहां 3 महीने की मासूम बच्ची के साथ 24 साल के शख्स ने बलात्कार किया। ऐसी घटना सुनकर सभी की रूह कांप गयी. जेम्स रुडोल्फ नामक शख्स के खिलाफ 3 महीने की मासूम के साथ रेप करने और उसे जान से मारने का केस दर्ज किया गया.
बता दें कि बेरहमी से रेप के बाद 3 महीने की बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान फिर भी नहीं बच पाई.
जान लें कि न्यूकैसल सिटी पुलिस ने 3 महीने की बच्ची से रेप करने और उसकी हत्या करने के आरोपी जेम्स रुडोल्फ को 16 दिसंबर, 2020 को गिरफ्तार किया था. इससे पहले पुलिस ने घटनास्थल पर क्राइम सीन दोबारा क्रिएट किया और जांच की.
गौरतलब है कि 3 महीने की मासूम के साथ रेप की इस घटना के बाद न्यूकैसल सिटी के लोगों में काफी गुस्सा है. पुलिस बहुत संवदनशीलता के साथ इस मामले की जांच कर रही है.