अमेरिका के पश्चिमी राज्य कोलोराडो में एक सुपरमार्केट में खून की होली खेली गयी. इस दौरान एक पुलिस अफसर सहित 10 लोगों की मौत हो गयी. इस घटना से दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना कोलोराडो प्रांत के बोल्डर की है.
बोल्डर पुलिस कमांडर केरी यामागुची ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. उन्होंने आगे कहा कि गोलीबारी में कई लोगों की मौत हुई है.
गोलीबारी डेनवर के उत्तर-पश्चिम में लगभग 28 मील दूर बोल्डर के टेबल मेसा क्षेत्र में किंग सोपर्स किराना स्टोर में हुई. पुलिस के अनुसार, एक शख्स स्टोर में दाखिल हुआ और गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जिसमें एक बोल्डर पुलिस अधिकारी सहित 10 लोगों की मौत हो गई.