जब पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैल गई थी और लोगों को इससे निजात पाने का कोई विकल्प नहीं नजर आ रहा था। ऐसे में भारत ने बड़ी मिसाल पेश की। बता दें, भारत ने दुनियाभर में करीब 80 से ज्यादा देशों को कोरोना वैक्सीन दी है। खबरों के मुताबिक अब भारत ने वैक्सीन की 100,000 खुराक फिजी को भेजी है और इसके टीके सौपे हैं।
इस डील के बाद फिजी के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, 'मेरे दोस्त @narendramodi का फिजी के लिए और दुनिया के लिए एक महामारी के दौरान भविष्य की दिशा में यह बड़ा कदम उठाने और मदद करने के लिए धन्यवाद.'
उन्होंने लिखा कि #VaccineMaitri has arrived to Fiji with 100k doses of life-saving COVID-19 vaccines.
Vinaka to my friend, @narendramodi, for helping us take this giant step towards a post-pandemic future for Fiji and for the world.