कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन को बनाया गया तो लोगों ने राहत की सांस ली। इस वायरस से निजात पाने का लोगों को समाधान मिल गया लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका की एक फैक्ट्री में जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की करीब 15 मिलियन डोज बर्बाद हुई है।
कंपनी ने किया दावा
कंपनी का दावा है कि वैक्सीन का बैच उसकी विनिर्माण प्रक्रिया के अनुरूप नहीं था. फिलहाल अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी वैक्सीन नष्ट की गई है लेकिन अंदाजा के मुताबिक करीब 15 मिलियन डोज बर्बाद किया गया है।
वहीं, यूएस FDA का कहना है कि वो स्थिति से अवगत है और फार्मा कंपनी के अनुसार यह एक आवश्यक कदम था, क्योंकि गुणवत्ता और सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस बीच, जॉनसन एंड जॉनसन ने कोरोना वैक्सीन की निर्माण प्रक्रिया की देखरेख करने और आवश्यक समर्थन मुहैया कराने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को साइट पर भेजने का फैसला लिया है.