आप ने अक्सर सुना होगा, की कभी किसी साइंस डिफेक्ट या जेनेटिक डिसऑर्डर के कारण किसी बच्चे का जन्म हुआ हो, उस कारण से क्या होता है कि कभी किसी के उंगलियां ज़्यादा हो जाती थी, या कभी किसी के पेट से हाथ या पैर निकल रहा होता है, तो कभी किसी के अलग से एक एक्स्ट्रा अँगूठा निकल आता है, या कभी कभी माथे पर एक आंख के साथ भी जन्म हो जाता है।
बताया जाता है कि ये सब कोई चमत्कार या ऊपर वाले का करिश्मा नही, बस साइंस के कुछ डिफेक्ट होते है, जैसे जेनेटिक के तौर पर एक्स्ट्रा mutancy के कारण इंसान के साथ ऐसा हो जाता है। कुछ ऐसा ही अजीब ओ गरीब इत्तेफ़ाक़ इराक़ में हुआ था, जहां पर ये मामला बाहर आया है कि एक बच्चा एक नही बल्कि 3 प्रिवेट पार्ट यानी गुप्त अंग के साथ पैदा हुआ है।
also read: सेक्स लाइफ पर कोरोना वायरस ने कैसे डाला असर?
इराक के मोसुल शहर के दोहक में हुआ ये अजीब इत्तेफाक, की वजह से परिवार वाले और डॉक्टर्स भी हैरान हो गए है। दरसल ये बात तब बाहर आई , जब जन्म के 3 महीने बाद से उस बच्चे के गुप्त अंग में सूजन आयी तो डॉक्टर्स को दिखाने पर ये बात बाहर आई, की उस बच्चे के विकार को लेकर ये बात सामने आई।