पेरिस : फ्रांस में कोरोना वायरस एक फिर बेकाबू हो गया है. जिसको देखते हुए यहां एक बार फिर तीसरा नेशनल लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे फ्रांस में लॉकडाउन लगाया गया है. इससे पहले चार सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए थे.
इससे पहले शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमित 145 मरीजों की ICU में संख्या बढ़ी है. यह संख्या पिछले पांच महीनों के दौरान एक दिन में आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है.
मौजूदा समय में फ्रांस में लगभग पांच हजार मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 46,677 पहुंच गई थी, जबकि 304 मरीजों की मौत हुई थी. बता दें कि दुनिया के कई और देशों में कोरोना वयारस के मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिली है.
मौजूदा समय में फ्रांस में लगभग पांच हजार मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 46,677 पहुंच गई थी, जबकि 304 मरीजों की मौत हुई थी. बता दें कि दुनिया के कई और देशों में कोरोना वयारस के मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिली है.