विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाके से 17 की मौत : कई इमारत तबाह
फाइल फ़ोटो


अकरा :अफ्रीकी देश घाना में एक ट्रक में जोरदार विस्फोट के कारण करीब 17 लोगों की मौत हो गई। ये ट्रक गोल्ड माइन के लिए एक्सप्लोसिव्स लेकर जा रहा था और मोटरसाइकल से टकरा जाने के कारण ये हादसा हुआ। विस्फोट के कारण जमीन में एक बड़ा क्रेटर बन गया और दर्जनों इमारतें ढह गईं।

हताहतों की सही संख्या की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन प्रेस्टी हुनी-वैली मुंसिपल गवर्नमेंट के हेड इसहाक दसमानी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अधिकारियों ने अब तक 17 शवों की गिनती की है। 60 से ज्यादा घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। ये विस्फोट घाना के पश्चिमी क्षेत्र में बोगोसो और बावडी के बीच अपियेट में हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय अधिकारियों को बताया कि मोटरसाइकिल में आग लगने के बाद ड्राइवर नीचे उतर गया और लोगों को भागने की चेतावनी देने की कोशिश की। करीब 10 मिनट बाद एक्सप्लोसिव्स से लदे ट्रक में विस्फोट हो गया। इस हादसे में जान गंवाने वालों में वो लोग ज्यादा है जिन लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश की। विस्फोटकों से भरा ट्रक चिरानो गोल्ड माइन जा रहा था। यह खदान से 140 किमी (87 मील) दूर था।

पुलिस ने इस हादसे को लेकर दिए बयान में कहा, ‘प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि एक माइनिंग एक्सप्लोसिव ट्रक एक मोटरसाइकिल बसे टकरा गया जिसके कारण ये विस्फोट हुआ। जनता को सलाह दी गई है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए आसपास के शहरों में चले जाएं। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि आसपास के अस्पताल और क्लीनिक पीड़ितों से भर गए हैं।

धमाके के बाद राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं-


घाना के राष्ट्रपति नाना एडो डंकवा अकुफो-एडो (Nana Addo Dankwa Akufo-Addo) ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा-पश्चिमी क्षेत्र में बोगोसो के पास विस्फोट हुआ। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। मैं सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थत होने की कामना करता हूं




अधिक विदेश की खबरें

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर..

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में किसी नेता का किसी महिला को खूबसूरत कहना उसके राजनीतिक करियर ......

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'..

हमास की कैद से सभी जीवित बंधकों की वापसी को लेकर इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ......

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा 

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा ..

पाकिस्तान की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के खिलाफ सीरियस ऑपरेशन चला रही ......