अफगानिस्तान में बम विस्फोट : 4 महिलाओं समेत 7 की मौत
फाइल फ़ोटो


काबुल :अफगानिस्तान के पश्चिमी शहर हेरात में एक मिनी वैन में हुए बम विस्फोट में 7 लोग मौत हो गई। मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं। तालिबान कमांडर मावलवी अंसारी ने बताया कि हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, अभी तक इस विस्फोट के पीछे का मकसद पता नहीं चल सका है। फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सीक्रेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता सबित हार्वी ने कहा- शुरुआती जांच से पता चला है कि विस्फोटक को पैसेंजर गाड़ी के ऑयल टैंक के पर लगाया गया था। हेरात के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 10 घायलों में तीन की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है।


हेरात के जिस इलाके में विस्फोट किया गया है, वहां पर शिया हजारा समुदाय अच्छी खासी तादाद में रहता है। यह समुदाय अक्सर ISIS और इस्लामिक स्टेट इन खुरासान (ISIS-K) के आतंकियों के निशाने पर रहता है। इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हमले के पीछे इन संगठनों का हाथ हो सकता है।

हेरात अफगानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है, जो ईरान की बॉर्डर के पास स्थित है। इस शहर को अफगानिस्तान के दूसरे इलाकों के मुकाबले काफी शांत माना जाता है।

अफगानिस्तान फिलहाल चौतरफा परेशानियों से घिर चुकी है। ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1 करोड़ लोग भुखमरी का शिकार हैं। जून 2022 तक देश की पौने चार करोड़ की आबादी में से 90% गरीबी की रेखा से नीचे पहुंच जाएगी। अगस्त, 2021 के बाद से अब तक लगभग 8 लाख अफगान कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।

दुनिया भर के देशों ने अफगानिस्तान को 20 साल से मिल रही विदेशी मदद रोक दी। इस वजह से देश का बजट डगमगा गया है। 2020 में जहां अफगानिस्तान का बजट लगभग 41 हजार करोड़ रुपए का था वो अब सिर्फ 3,800 करोड़ रुपए रह गया है। बजट में लगभग 91% की कमी दर्ज की गई है।


अधिक विदेश की खबरें

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर..

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में किसी नेता का किसी महिला को खूबसूरत कहना उसके राजनीतिक करियर ......

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'..

हमास की कैद से सभी जीवित बंधकों की वापसी को लेकर इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ......

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा 

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा ..

पाकिस्तान की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के खिलाफ सीरियस ऑपरेशन चला रही ......