पाकिस्तान को चीन दे रहा है आधुनिक सैन्य सामान
फाइल फ़ोटो


इस्लामाबाद : चीन और पाकिस्तान मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। चीन चाहता है कि पाकिस्तान भारत के साथ संघर्ष में उलझा रहे। यही वजह है कि वो उसे नए हथियार दे रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने हाल ही में पाकिस्तान को चीन में बने माउंटेड हॉवित्जर टैंक दिए हैं। इसके अलावा चीन पाकिस्तान को AR-1 300 mm मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर भी दे रहा है। इन कॉन्ट्रैक्ट की कीमत करीब 51.2 करोड़ डॉलर बताई जा रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अब पाकिस्तान को फाइटर एयरक्राफ्ट, डेस्ट्रॉयर्स और DF-17 हाइपरसोनिक मिसाइलें भी देने का मंसूबा बना रहा है। ये मिलिट्री इक्युपमेंट्स चीन इसलिए दे रहा है ताकि पाकिस्तानी सेना जंग के हालात में भारत के सामने कमजोर न पड़े और भारत के एस-400 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम का भी मुकाबला किया जा सके। चीन की कोशिश है कि भारत दो मोर्चों पर जूझता रहे। चीन की नजर में पाकिस्तान का एटमी ताकत होना उसके लिए भी फायदेमंद है और वो कन्वेंशनल वॉर फेयर यानी पारंपरिक युद्ध के लिए 1990 से ही उसे हथियार दे रहा है।

भारत का वज्र टैंक-


रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान और चीन ने 2019 में चीन की हथियार कंपनी नोरिन्को के साथ एक समझौता किया था। इसके तहत उसे 236 SH-15 155 mm माउंटेड हॉवित्जर टैंक मिलने हैं। इसके अलावा एआर-1 हैवी रॉकेट लॉन्चर भी पाकिस्तान को दिए जाने वाले हैं। इनकी रेंज 53 किलोमीटर तक हो सकती है। इनके गोले भी पाकिस्तान को सप्लाई किए जाते रहेंगे। चीन चाहता है कि पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान और भारत के बीच कश्मीर में तनाव जारी रहे ताकि वो एलएसी पर दबाव बनाए रख सके। पाकिस्तान को हाइपरसोनिक मिसाइल DF-17 इसलिए दिए जा रहे हैं ताकि वो भारत के एस-400 को चकमा दे सके। चीन ने 2014 से अब तक 9 बार इस मिसाइल का टेस्ट किया है। माना जाता है कि इसकी रेंज 1950 किलोमीटर है। इसकी रफ्तार आवाज के मुकाबले 5 गुना ज्यादा है।

चीन की मिसाइलें अपनी जगह हैं, लेकिन भारत के पास इससे कहीं ज्यादा ताकतवर हाइपरसोनिक मिसाइल मौजूद हैं। सितंबर 2020 में भारत ने हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोन्सट्रेटर व्हीकल (HSTDV) का कामयाब टेस्ट किया था। अब DRDO को स्वदेशी प्रोजेक्ट को और तेज करना होगा ताकि चीन और पाकिस्तान का मुकाबला किया जा सके।

अधिक विदेश की खबरें

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर..

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में किसी नेता का किसी महिला को खूबसूरत कहना उसके राजनीतिक करियर ......

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'..

हमास की कैद से सभी जीवित बंधकों की वापसी को लेकर इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ......

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा 

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा ..

पाकिस्तान की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के खिलाफ सीरियस ऑपरेशन चला रही ......