महिला टीचर की करतूत, बच्चे के केक में मिलाया पति का स्पर्म, हुई गिरफ्तार
आरोपी महिला टीचर के साथ उसका पति


वॉशिंगटन : अमेरिका के लुसियाना में एक महिला टीचर की घिनौनी करतूत का मामला सामने आया है. दरअसल, महिला टीचर ने स्टूडेंट्स के केक में अपने पति का स्पर्म मिलाया था, मामले के बारे में जैसे ही पता चला तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई.

डेली स्टार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, महिला टीचर का नाम सिंथिया पर्किंस है. बताया जा रहा है कि बच्चे के केक में पति का स्पर्म मिलाने के अलावा उसके खिलाफ कोर्ट ने कई और ऐसे मामले हैं जिसमे सिंथिया पर्किंस को दोषी पाया है. 

महिला टीचर पर आरोप है कि वह बच्चों के यौन शोषण में भी शामिल थी. जांच में भी इस बात का खुलासा हुआ था.  जिसके बाद महिला को कोर्ट ने 41 साल की सजा सुनाई थी. बता दें कि  महिला कि इस हरकत से उसके पति ने उससे तलाक ले चूका है जो SWAT में एक उच्च पुलिस अधिकारी के रूप में काम करता है.

बता दें कि ये मामला 2019 का है.जब पुलिस ने सिंथिया को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद जांच हुई तो पता चला कि वो यौन शोषण और बच्चों की अश्लील वीडियो बनाने जैसे अपराध में भी शामिल है. गिरफ्तार होने के बाद सिंथिया ने स्कूल टीचर के पद से इस्तीफा दे दिया था.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर..

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में किसी नेता का किसी महिला को खूबसूरत कहना उसके राजनीतिक करियर ......

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'..

हमास की कैद से सभी जीवित बंधकों की वापसी को लेकर इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ......

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा 

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा ..

पाकिस्तान की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के खिलाफ सीरियस ऑपरेशन चला रही ......