इजरायल की बड़ी कार्रवाई,  लेबनान के आतंकी समूह हिज्बुल्लाह के ड्रोन को मार गिराया
इजरायल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री यैर लैपिड


यरूशलम: इजरायल की सेना ने लेबनान के आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह के ड्रोन और मानवरहित विमानों को मार गिराने का दावा किया है। यह करिश क्षेत्र में भूमध्य सागर में एक इजरायली गैस प्लेटफॉर्म की दिशा में बढ़ रहे थे। इजरायल ने हाल ही में इस प्लेटफॉर्म को स्थापित किया था।


इजरायल के अधिकारियों के मुताबिक ड्रोन को लेबनान से लॉन्च किया गया था। लड़ाकू जेट और जहाज पर लगे मिसाइलों के समन्वय से इन्हें मार गिराया गया। ड्रोन भेजे जाने को इजराइल और लेबनान के बीच समुद्री सीमा को लेकर अमेरिका की मध्यस्थता वाली वार्ता को प्रभावित करने की हिज्बुल्लाह की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिका के ऊर्जा दूत अमोस होचस्टीन लंबे समय से चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कर रहे हैं। इस समुद्री सीमा में बड़ी मात्रा में प्राकृतिक गैस पाई जाती है।

इजरायल ने इस महीने की शुरुआत में करिश गैस फील्ड में एक गैस रिंग की स्थापना की है। यह गैस फील्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त उसके आर्थिक जल क्षेत्र में आती है। लेबनान कह रहा है कि यह विवादित जलक्षेत्र में है। हिज्बुल्लाह ने पुष्टि की है कि उसने एक टोही मिशन पर करिश क्षेत्र में विवादित समुद्री क्षेत्र की ओर बिना शस्त्र के तीन ड्रोन भेजे थे। उसने कहा है- 'मिशन पूरा हुआ और संदेश मिल गया।'

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर..

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में किसी नेता का किसी महिला को खूबसूरत कहना उसके राजनीतिक करियर ......

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'..

हमास की कैद से सभी जीवित बंधकों की वापसी को लेकर इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ......

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा 

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा ..

पाकिस्तान की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के खिलाफ सीरियस ऑपरेशन चला रही ......