चीन को पछाड़ने के लिए अमेरिका-जापान अगली पीढ़ी के लिए बनाएंगे सेमीकंडक्टर
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और हागुडा ने भी ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा पर चर्चा की।


वाशिंगटन : लंबे समय से एक दूसरे के सहयोगी संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान के बीच शुक्रवार को वाशिंगटन में एक नई उच्च-स्तरीय आर्थिक वार्ता शुरू हुई जिसमें चीन को आर्थिक मामलों में पिछाड़ने के लिए अगली पीढ़ी के सेमीकंडक्टर बनाने और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण खराब हुए आर्थिक हालात से निपटने को लेकर वार्ता हुई।

जापानी व्यापार मंत्री कोइची हाग्यूडा ने कहा कि दोनों देश वाशिंगटन में मंत्रिस्तरीय आर्थिक बैठक "टू-प्लस-टू" के दौरान अगली पीढ़ी के अर्धचालकों (सेमीकंडक्टर) के लिए नया संयुक्त अनुसंधान केंद्र स्थापित करने पर सहमत हुए। अधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और हागुडा ने भी ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा पर चर्चा की।

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने उद्घाटन सत्र में कहा कि दुनिया की पहली और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में, यह महत्वपूर्ण है कि हम नियम-आधारित आर्थिक व्यवस्था की रक्षा के लिए मिलकर काम करें, जिसमें सभी देश भाग ले सकें, प्रतिस्पर्धा कर सकें और समृद्ध हो सकें। ब्लिंकन ने कहा कि कोविड-19 और यूक्रेन में युद्ध सहित हाल की विश्व घटनाओं ने महत्वपूर्ण आपूर्ति श्रृंखलाओं को बाधित किया है, जबकि बड़ी संख्या में देश अस्थिर और गैर-पारदर्शी उधार प्रथाओं के कारण कर्ज के बोझ से जूझ रहे हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर..

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में किसी नेता का किसी महिला को खूबसूरत कहना उसके राजनीतिक करियर ......

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'..

हमास की कैद से सभी जीवित बंधकों की वापसी को लेकर इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ......

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा 

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा ..

पाकिस्तान की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के खिलाफ सीरियस ऑपरेशन चला रही ......