पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित मुस्लिमों को बलूचिस्तान के हिंदू मंदिर ने दी शरण
स्थानीय हिंदू समुदाय ने बाढ़ प्रभावित लोगों और उनके मवेशियों के लिए बाबा माधोदास मंदिर के दरवाजे खोल दिए।


कराची : पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित लाखों लोगों में फंसे और विस्थापित लाखों लोगों को मदद का बेसब्री से इंतजार है, ऐसे में बलूचिस्तान के एक छोटे से गांव में एक हिंदू मंदिर ने लगभग 200 से 300 बाढ़ पीड़ितों को भोजन और आश्रय प्रदान करके इंसानियत और मानवता का परिचय दिया है।

कच्छी जिले के जलाल खान गांव में ऊंचाई पर स्थित होने के कारण बाबा माधोदास मंदिर बाढ़ के पानी से अपेक्षाकृत बचा हुआ है। ऐसे में यह मुश्किल समय में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए एक पनाहगाह बन गया है। नारी, बोलन, और लहरी नदियों में बाढ़ के कारण यह गांव प्रांत के बाकी हिस्से से कट गया है, जिसके कारण दूरदराज के इलाके के निवासी बाढ़ के बीच फंसे हुए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय हिंदू समुदाय ने बाढ़ प्रभावित लोगों और उनके मवेशियों के लिए बाबा माधोदास मंदिर के दरवाजे खोल दिए। स्थानीय लोगों के अनुसार बाबा माधोदास विभाजन से पहले के हिंदू संत थे, जिनका क्षेत्र के मुसलमानों और हिंदुओं के बीच काफी सम्मान था। भाग नारी तहसील से अकसर गांव में आने वाले अल्ताफ बुजदार कहते हैं, वह ऊंट पर यात्रा करते थे।

बुजदार कहते हैं कि उनके माता-पिता द्वारा सुनाई गई कहानियों के अनुसार, लोग संत का अपनी धार्मिक सीमाओं से परे जाकर सम्मान करते थे। उन्होंने अपने माता-पिता की बात का हवाला देते हुए कहा कि वह लोगों को उनकी जाति और पंथ के बजाय मानवता की नजर से देखते थे।

भाग नारी तहसील के एक दुकानदार 55 वर्षीय रतन कुमार वर्तमान में मंदिर के प्रभारी हैं। रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया है, मंदिर में सौ से अधिक कमरे हैं क्योंकि हर साल बलूचिस्तान और सिंध से बड़ी संख्या में लोग तीर्थयात्रा के लिए यहां आते हैं।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर..

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में किसी नेता का किसी महिला को खूबसूरत कहना उसके राजनीतिक करियर ......

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'..

हमास की कैद से सभी जीवित बंधकों की वापसी को लेकर इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ......

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा 

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा ..

पाकिस्तान की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के खिलाफ सीरियस ऑपरेशन चला रही ......