ऊर्जा संकट के चलते पाकिस्तान में बाजारों को रात साढ़े आठ बजे बंद करने का आदेश
File photo


इस्लामाबाद : पाकिस्तान में ऊर्जा संकट गहरा गया है. देश पहले से ही राजनीतिक और आर्थिक संकट के जूझ रहा है. इसके बाद अब देश में बिजली संकट भी गहरा गया है. नकदी संकट के चलते ऊर्जा संरक्षण योजना के तहत विभिन्न उपायों की घोषणा की गई है. इसके तहत बाजारों और मैरिज हाल को रात साढ़े आठ बजे तक बंद करने और एक फरवरी से बल्ब उत्पादन बंद करने के निर्देश जारी किए हैं.

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कैबिनेट की बैठक के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाजार रात 8ः30 बजे और मैरिज हाल 10 बजे बंद हो जाएंगे. इससे लगभग 60 अरब रुपये बचेंगे. एक फरवरी से पारंपरिक बल्बों का उत्पादन बंद कर दिया जाएगा. अधिक बिजली की खपत करने वाले पंखों का उत्पादन जुलाई से बंद कर दिया जाएगा. इससे लगभग 22 अरब रुपये बचाने में मदद मिलेगी.

कैबिनेट ने ऊर्जा बचाने और आयातित तेल पर निर्भरता कम करने के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण योजना को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा जुलाई महीने से अधिक बिजली खपत वाले पंखों का उत्पादन भी बंद कर दिया जाएगा. इन उपायों से 22 अरब रुपये की और बचत होगी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक विदेश की खबरें