नेपाल में बड़ा विमान हादसा, पोखरा में सेती नदी में गिरा प्लेन, 36 शव बरामद, अन्य की तलाश जारी
मृतकों में 5 भारतीय, 11 विदेशी नागरिक शामिल है.


नई दिल्ली : नेपाल के पोखरा में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि विमान में 68 यात्री सवार थे. मृतकों में 5 भारतीय, 11 विदेशी नागरिक शामिल है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों के साथ ही नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.


वहीं, हादसे में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने गहरा दुख जताया है. पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई है. पीएम प्रचंड की अध्यक्षता वाली इस इमरजेंसी मीटिंग में सरकार के कैबिनेट मंत्री मौजूद थे.

बता दें कि येति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स समेत कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप पहुंचा ही था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक विदेश की खबरें