इंडोनेशिया : सुलावेसी में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6 दर्ज की गई
File Photo


बाली (इंडोनेशिया) : इंडोनेशिया के सुलावेसी में भूकंप के झटकों से लोग डरे सहमे हैं. बुधवार को आए भूकंप और यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने बुधवार को कहा कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 145 किलोमीटर गहराई पर रहा. इंडोनेशिया में सोमवार को भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक सोमवार को भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई थी. यह भूकंप सिंगकिल शहर से 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आया था. भूकंप का केंद्र जमीन से 37 किलोमीटर की गहराई पर था. इंडोनेशिया में 17,000 से अधिक द्वीप हैं. यहां भूकंप आमतौर पर आते रहते हैं.

वर्ष 2021 के नवंबर में 5.6 की तीव्रता वाले भूकंप से इंडोनेशिया में कम से कम 331 लोग मारे गए और पश्चिम जावा के सियांजूर शहर में लगभग 600 लोग घायल हो गए थे. सुलावेसी में 2018 में आए भूकंप और सुनामी के बाद का यह इंडोनेशिया में सबसे घातक भूकंप था. 2018 में भूकंप से लगभग 4,340 लोग मारे गए थे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें