अमेरिका की संसद परिसर में दंगे के मामले में 3 नौसैनिक गिरफ्तार
अमेरिकी संसद (File Photo)


वाशिंगटन : अमेरिका में तीन नौसैनिकों को अमेरिकी संसद परिसर ‘कैपिटल’ में दंगे के मामले में गिरफ्तार किया गया है. सभी अमेरिका की सेना ने गिरफ्तार किया है. अमेरिकी संसद परिसर ‘कैपिटल’ में 06 जनवरी, 2021 हुए दंगे में तीन नौसैनिकों के शामिल होने की  सामने आई थी, जिसके बाद उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया है. मामले के बारे में अदालत में जमा कराए गए एक दस्तावेज से पता चला है.

बता दें कि मीका कुमार, जोशुआ एबेट और डॉज डेल हेलोनेन (तीनों नौसैनिक) को इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार कर लिया गया था. आपराधिक शिकायत के अनुसार इन नौसैनिकों की भूमिका की जांच की गई थी. दंगे के दिन तीनों कैपिटल में 52 मिनट रहे. तस्वीरें लीं. इनको इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया. इस दंगे के सिलसिले में अब तक लगभग 900 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 325 से अधिक लोगों को दोषी ठहराया जा चुका है.

पिछले साल सितंबर में न्यूयार्क पुलिस विभाग के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को अमेरिकी संसद परिसर ‘कैपिटल’ में हमला करने और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ को रोकने का प्रयास कर रहे एक पुलिस अधिकारी पर ध्वजदंड से वार करने के आरोप में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. इस दिन लगभग 250 लोगों को सजा सुनाई गई लेकिन सेवानिवृत्त अधिकारी थॉमस वेब्स्टर (56) को सबसे ज्यादा 10 साल कैद की सजा सुनाई गई.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें