अफगानिस्तान में बढ़ी आतंकी घटनायें, कार बम हमले में डिप्टी गवर्नर सहित चार की मौत
कार बम हमले में बदख्शां के डिप्टी गवर्नर निसार अहमद अहमदी की मौत


काबुल : अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत आने के आतंकी घट्नायें बढ़ गई है. ताजा मामले में मंगलवार को एक कार में जोरदार बम धमाके में बदख्शां राज्य के डिप्टी गवर्नर सहित चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी बताए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में एक ओर लोग तालिबानी शासन का दंश झेल रहे हैं, दूसरी ओर लगातार बढ़ती आतंकी गतिविधियां मुसीबत बन रही हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को अपने दो सुरक्षाकर्मियों के साथ जा रही अफगानिस्तान के उत्तरी राज्य बदख्शां के डिप्टी गवर्नर निसार अहमद अहमदी को आतंकियों ने निशाना बनाया. बदख्शां राज्य की राजधानी फैजाबाद में सुबह सवा 08 बजे उन पर कार बम से हमला किया गया. उनकी गाड़ी से कार भिड़ा दी गयी और भिड़ंत होते ही कार बम धमाके के साथ फट गया. कार के परखच्चे उड़ गए. अहमदी एवं उनके दोनों सुरक्षाकर्मियों की मौके पर मौत हो गयी. उनकी कार के चालक की भी धमाके में मौत हो गयी.

इस तरह अहमदी सहित चार लोगों की मौत हुई. घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. उनमें से छह की हालत गंभीर है. माना जा रहा है कि अभी मृतक संख्या बढ़ सकती है. अगस्त 2021 में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता संभालने के बाद लगातार आतंकी घटनाएं होती रही हैं, किंतु फैजाबाद में पहली बार कार बम से हमला हुआ है. बदख्शां राज्य के सूचना निदेशक मुइजुद्दीन अहमदी ने हमले में डिप्टी गवर्नर निसार अहमद अहमदी की मौत की पुष्टि की है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें