पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने कोयला खदान पर किया हमला, 20 खननकर्मियों की मौत 
सांकेतिक तस्वीर


इस्लामाबाद : पाकिस्तान गोलीबारी से एक बार फिर दहल उठा है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हमला हुआ है. हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने बलूचिस्तान में कोलया खदान पर हमला कर दिया और गोलियों से भूनकर 20 खननकर्मियों की हत्या कर दी. इस गोलीबारी में सात अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

दरअसल, अशांत बलूचिस्तान प्रांत में यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब  राजधानी में एक प्रमुख सुरक्षा शिखर सम्मेलन से आयोजित होने वाला है. पुलिस अधिकारी हमयूं खान नासिर ने कहा कि बंदूकधारी गुरुवार देर रात डुकी जिले में कोयला खदान में बने आवासों में घुस गए. उन्होंने लोगों को घेर लिया और गोलियां चला दीं.

मरने वालों में ज्यादातर लोग बलूचिस्तान के पश्तून भाषी इलाकों के थे. मृतकों में से तीन और घायलों में से चार अफगान थे. इस हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. यह प्रांत अलगाववादी समूहों का घर है, जो पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं. वे इस्लामाबाद में शहबाज सरकार पर स्थानीय लोगों की कीमत पर तेल और खनिज संपन्न बलूचिस्तान का गलत तरीके से शोषण करने का आरोप लगाते हैं.

सोमवार को बलूच लिबरेशन आर्मी नामक एक समूह ने कहा कि उसने पाकिस्तान के सबसे बड़े हवाई अड्डे के बाहर चीनी नागरिकों पर हमला किया था. देश में हजारों चीनी काम कर रहे हैं, जिनमें से अधिकांश बीजिंग की बहु-अरब डॉलर की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव में शामिल हैं. विस्फोट ने देश में हाई-प्रोफाइल घटनाओं या विदेशियों की रक्षा करने के लिए पाकिस्तानी बलों की क्षमता पर भी सवाल खड़े किए.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर..

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में किसी नेता का किसी महिला को खूबसूरत कहना उसके राजनीतिक करियर ......