खुफिया रिपोर्ट में खुलासा, ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर देगा इजरायल
अमेरिकी सरकार में भी इस बात पर मतभेद है कि इजरायल वाकई हमला करेगा या नहीं.


वॉशिंगटन : अमेरिका की एक नई खुफिया जानकारी ने ईरान की टेंशन बढ़ा दी है. इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की तैयारी कर रहा है. यह डिटेल तब सामने आई है जब ट्रंप प्रशासन ईरान के साथ कूटनीतिक समझौता करने की कोशिश में जुटा है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अगर इजरायल ऐसा कोई हमला करता है तो यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति के खिलाफ होगा और मिडिल ईस्ट में बड़े संघर्ष को जन्म दे सकता है, जिसे अमेरिका 2023 में गाजा युद्ध के बाद से टालने की कोशिश कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि इजरायल ने अंतिम फैसला लिया है या नहीं. अमेरिकी सरकार में भी इस बात पर मतभेद है कि इजरायल वाकई हमला करेगा या नहीं.

इजरायल का फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि वह अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रही बातचीत को कैसे देखता है. एक खुफिया सूत्र ने कहा कि हाल के महीनों में इजरायल के हमले की संभावना काफी बढ़ गई है. अगर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का ईरान के साथ समझौता इजरायल को कमजोर लगता है, तो की आशंका और बढ़ सकती है. अमेरिका की इजरायल की सैन्य गतिविधियों जैसे हवाई हथियारों की आवाजाही और सैन्य अभ्यास पर नजर है जो हमले की तैयारी का संकेत हो सकता है. हालांकि, यह भी हो सकता है कि इजरायल ऐसा करके ईरान पर अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ने का दबाव बना रहा हो.

इजरायल के लिए मुश्किल
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मार्च में पत्र लिखकर 60 दिन में बातचीत सफल होने की समय सीमा दी थी. अब यह समय सीमा बीत चुकी है, और बातचीत अभी भी जारी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर बातचीत विफल होती है, तो सैन्य कार्रवाई हो सकती है, लेकिन अभी अमेरिका कूटनीति पर जोर दे रहा है. इजरायली पीएम नेतन्याहू के सामने मुश्किल स्थिति है. वह न तो डोनाल्ड ट्रंप से रिश्ते खराब करना चाहते हैं और न ही ईरान के साथ ऐसा कोई समझौता स्वीकार करना चाहते हैं, जो इजरायल को कमजोर लगे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर..

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में किसी नेता का किसी महिला को खूबसूरत कहना उसके राजनीतिक करियर ......

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'..

हमास की कैद से सभी जीवित बंधकों की वापसी को लेकर इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ......

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा 

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा ..

पाकिस्तान की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के खिलाफ सीरियस ऑपरेशन चला रही ......