रूस के कमांडर का दावा,  यूक्रेन ने ड्रोन से पुतिन के हेलीकाप्टर को किया था टारगेट
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन


नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तीन साल से बदस्तूर जारी है. दोनों देश एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि यूक्रेन ने 20 मई को रूस पर जो ड्रोन हमला किया था. वह हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को निशाना बनाया किया गया था. रूस के सैन्य कमांडर ने यह खुलासा किया है

रूस के एयर डिफेंस डिविजन के कमांडर यूरी दाशकिन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन 20 मई को जब क्रुस्क ओब्लास्ट गए थे तो उनके हेलिकॉप्टर को निशाना बनाकर यूक्रेन ने ड्रोन अटैक किया था. लेकिन इस हमले को नाकाम कर दिया गया था.


उन्होंने कहा कि हम एक तरफ यूक्रेन के ड्रोन हमले का बखूबी जवाब दे रहे थे तो दूसरी तरफ राष्ट्रपति पुतिन के हेलिकॉप्टर की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रहे थे. हालांकि, रूस के इस दावे पर अभी तक यूक्रेन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

20 मई को क्या हुआ था?

रूसी राष्ट्रपति 20 मई को क्रुस्क ओब्लास्ट के दौरे पर थे. इस दौरान वह MI-17 हेलिकॉप्टर में सवार थे. तभी यूक्रेन की ओर से बड़ी संख्या में ड्रोन हमला हुआ. इस हमले के मद्देनजर एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट किया गया, जिससे 46 से ज्यादा ड्रोन को मार गिराया गया.

वहीं, रूस ने यूक्रेन के हमले का जवाब देते हुए बीती रात यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर 400 मिसाइल और ड्रोन दागे. इस भीषण हमले में 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें जाइटॉमिर में तीन बच्चे भी शामिल हैं. कई दर्जन लोग घायल हुए हैं. हमले की चपेट में कीव, खारकीव, मायकोलाइव, टर्नोपिल और खमेलनित्सकी जैसे बड़े शहर आए.

इसे अब तक का युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला माना जा रहा है. यूक्रेन की वायु सेना ने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलें मार गिराईं, लेकिन इसके बावजूद कई अपार्टमेंट इमारतों और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है.

इस हमले के बीच यूक्रेन ने 30 दिनों के संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा है ताकि शांति वार्ता की राह खुल सके. हिंसा के बीच रूस और यूक्रेन के हजार-हजार कैदियों की अदला-बदली की प्रक्रिया भी पूरी की.
 


अधिक विदेश की खबरें

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर..

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में किसी नेता का किसी महिला को खूबसूरत कहना उसके राजनीतिक करियर ......

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'..

हमास की कैद से सभी जीवित बंधकों की वापसी को लेकर इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ......

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा 

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा ..

पाकिस्तान की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के खिलाफ सीरियस ऑपरेशन चला रही ......