अमेरिका में लाइव रिपोर्टिंग कर रही महिला को पुलिसकर्मी ने मारी गोली, वीडियो वायरल
रिपोर्टर लॉरेन टोमासी


लॉस एंजेलिस : अमेरिका के लॉस एंजेलिस में भयानक अशांति फैली हुई है. इसी बीच एक विदेशी पत्रकार को गोली मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला रिपोर्टर घटनास्थल से रिपोर्टिंग कर रही थी. तभी पीछे खड़े दंगारोधी पुलिस के जवानों में से एक ने उनकी टांग में गोली मार दी.


जिस महिला रिपोर्टर के पैर में गोली लगी है वो ऑस्ट्रेलिया की बताई जा रही हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि लॉस एंजेलिस में अशांति के दौरान पुलिस ने ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर के पैर में गोली मार दी. महिला रिपोर्टर का नाम लॉरेन टोमासी बताया जा रहा है. लॉस एंजिल्स में विरोध प्रदर्शनों के दौरान लाइव ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रही थी. पत्रकार का कहना है कि एक अधिकारी ने जानबूझकर उन्हें निशाना बनाया.

 डिपोर्टेशन रेड के बाद शुरू हुआ था विरोध प्रदर्शन
ट्रंप प्रशासन द्वारा दो दिन पहले कुछ इलाकों में डिपोर्टेशन के लेकर रेड मारी गई थी. इसके बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर अवैध रूप से अमेरिका में रहने का आरोप था. इस घटना के बाद से ही फेडरल इमीग्रेशन के डिपोर्टेशन कैंपेन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और इसने हिंसक झड़पों का रूप ले लिया.

ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को मारी रबड़ की गोली
एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हाउस की रिपोर्टर लॉरेन टोमासी हिंसक विरोध प्रदर्शनों की लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी. उसका आरोप है कि इसी दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चलाई जाने वाली रबड़ की गोली का उस पर इस्तेमाल किया गया. वह बड़े आराम से रिपोर्टिंग कर रही थी. तभी पीछे खड़े एक पुलिस अफसर ने उसके पैर में गोली मार दी.

स्थिति बिगड़ने के बाद रिपोर्टर पर भी चला दी गोली
वीडियो में भी गोली मारने की घटना कैद हो गई. उनका कहना है कि वो उस इलाके में घंटों तक खड़ी थी और विरोध प्रदर्शन को कवर कर रही थीं. तभी स्थिति तेजी से बिगड़ गई. इसके बाद लॉस एंजेल्स पुलिस  (LAPD) घोड़े पर सवार होकर आगे बढ़ी और रबर की गोलियां चलाने लगी. इसी दौरान कैमरा कुछ देर के लिए बाईं ओर घूमा. इसमें हथियारबंद अधिकारियों की एक पंक्ति दिखाई देती है, जिनमें से एक अपनी राइफल उठाता है और सीधे टॉमसी पर निशाना साधता हुआ दिखाई देता है.

साफ सुनाई दे रही चिल्लाने की आवाज
गोली चलने की आवाज के साथ ही टोमासी चिल्लाने लगती है और पीछे से आवाज आनी शुरू हो जाती है कि तुमने अभी-अभी रिपोर्टर को गोली मारी है. वहीं बैकग्राउंड में रिपोर्ट के दर्द से कराहने की आवाज भी साफ सुनाई देती है. हालांकि, इससे टोमासी को चोटें तो आईं, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर..

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में किसी नेता का किसी महिला को खूबसूरत कहना उसके राजनीतिक करियर ......

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'..

हमास की कैद से सभी जीवित बंधकों की वापसी को लेकर इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ......

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा 

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा ..

पाकिस्तान की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के खिलाफ सीरियस ऑपरेशन चला रही ......