टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को बताया 'Dead Economy', रूस से दुश्मनी के चक्कर में भूले दोस्ती की मर्यादा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


नई दिल्ली : भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने और रूस के साथ कारोबार करने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने के ऐलान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक तीखी पोस्ट करते हुए India-Russia पर निशाना साधा है. उन्होंने एक बार फिर भारत को दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश करार दिया. इसके साथ ही उसके रूस के साथ कारोबार को मुद्दा बनाते हुए लिखा, 'इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाएं मृत हैं और ये मिलकर इसे और नीचे ले जा सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ क्या करता है.

भारत-रूस की दोस्ती ट्रंप को मंजूर नहीं!
Donald Trump ने यह तीखा हमला वाशिंगटन द्वारा 1 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी शुल्क लगाने के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद किया गाय है. ट्रंप ने भारत पर निशाना साधते हुए उसके व्यापारिक साझेदार मास्को को भी नहीं बख्शा. क्रेमलिन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका और रूस लगभग कोई व्यापार एक साथ नहीं करते और ऐसा ही रहना चाहिए. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ क्या-क्या करता है, लेकिन वे दोनों मिलकर अपनी Dead Economies को और नीचे गिरा सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

भारत और रूस की दोस्ती को लेकर ये पहली बार नहीं है, जबकि ट्रंप मर्यादा भूलते हुए तीखे हमले कर रहे हैं. हालांकि, यह ताजा पोस्ट रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव की हालिया टिप्पणियों का प्रत्यक्ष जवाब नजर आ रहा है, जिन्होंने चेतावनी दी थी कि Trump रूस के साथ अल्टीमेटम गेम" खेल रहे हैं. इसके बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव, जो सोचते हैं कि वे अभी भी राष्ट्रपति हैं, उनसे कहिए कि वे अपने शब्दों पर ध्यान दें, क्योंकि वे बहुत खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं!

US Tariff पर भारत का रुख
इस बीच बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाए जाने और रूस के साथ कारोबार पर जुर्माने की धमकी को लेकर भारत की ओर से भी अपना रुख साफ किया गया है. टैरिफ के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद सरकार ने अपने किसानों, उद्यमियों और MSME के हितों की रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाने की प्रतिबद्धता दोहराई. सरकार ने एक बयान में कहा कि India-US बीते कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर पहुंचने के लिए बातचीत कर रहे हैं और हम इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं.

1 अगस्त की डेडलाइन अब बढ़ना मुश्किल
ट्रंप ने अप्रैल महीने में टैरिफ का बम फोड़ना शुरू किया था, लेकिन फिर अचानक तमाम देशों को 90 दिन की राहत दे दी थी. इसके बाद 9 जुलाई को खत्म होने वाली डेडलाइन को बढ़ाकर 1 अगस्त कर दिया गया था. अब डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया है कि ये Tariff Deadline और आगे बढ़ने वाली नहीं है. उन्होंने हाल ही में अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखकर बताया है कि, 'पहला अगस्त, अमेरिका के लिए एक महान दिन होगा. 1 अगस्त की डेडलाइन अटल है, इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.'


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर

अचानक मेलोनी को 'ब्यूटीफुल वुमन' कहकर संबोधित करने लगे डोनाल्ड ट्रंप...बोले-अमेरिका में खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर..

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में किसी नेता का किसी महिला को खूबसूरत कहना उसके राजनीतिक करियर ......

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'

इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'..

हमास की कैद से सभी जीवित बंधकों की वापसी को लेकर इजरायल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ......

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा 

कट्टरपंथी मौलाना साद रिजवी को लगी गोली, पाक रेंजर्स ने घेरा मुरीदके, TLP ने सुरक्षाबलों को बताया गुंडा ..

पाकिस्तान की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के खिलाफ सीरियस ऑपरेशन चला रही ......