फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बड़ी खबर आ रही है बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को बनाया जा सकता है। फिलहाल दो तारीख़ों पर विचार मंथन चल रहा है. 19 जनवरी या फिर 22 जनवरी। जानकारी के मुताबिक पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व का मन दिल्ली चुनाव से पहले ही नड्डा को अध्यक्ष बनाने का है।
जे पी नड्डा बनेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बताया गया है कि 18 जनवरी तक 50 प्रतिशत राज्यों में अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा। पार्टी के संविधान के मुताबिक़ आधे राज्यों में चुनाव के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। पता चला है कि 19 फ़रवरी तक 80 फ़ीसदी राज्य ईकाईयों के चुनाव हो जायेंगे।
पहले इस बात की तैयारी थी कि जे पी नड्डा को दिल्ली चुनाव के बाद अध्यक्ष बनाया जाए। तब तक अमित शाह ही इस पद पर बने रहें लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि प्लान बदल गया है। ये कहा गया है कि दिल्ली के चुनाव से संगठन के चुनाव पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है. अगर नड्डा चुन लिए गए तो वे बीजेपी के 11 वें अध्यक्ष होंगे. अभी वे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)