दिल्ली में 24 घंटे 2800 से ज्यादा नए केस, नौ की मौत, सीएम केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग 
कॉन्सेप्ट फोटो


दिल्ली में कोविड 19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2790 नए मरीज मिले हैं. वहीं 9 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है. दिल्ली में अप्रैल महीने में हालात दिसम्बर 2020 वाले दिखने लगे हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के 10 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं.

बता दें कि 8 दिसम्बर 2020 के बाद ये पहला मौका है जब दिल्ली में एक दिन में इतने अधिक मामले सामने आए हैं.  8 दिसम्बर को यहां 3188 रिकॉर्ड केस दर्ज हुए थे. गौरतलब है दिल्ली में दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर मौजूदा समय में 3.57 फीसदी है. इससे पहले 8 दिसंबर 2020 को यह दर 3.73 फीसदी थी. जो 8 दिसंबर के बाद से सबसे अधिक है.

बता दें के दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत के बाद इस वायरस में मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 11,036 के पार पहुंच गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 10,498 पहुंच गई है. इससे पहले 18 दिसंबर 2020 के बाद से अबतक ये की सबसे बड़ी सक्रिय मामलों की संख्या है. 18 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 11,419 थे.

होम आइसोलेशन में इस समय 5698 लोग हैं. 19 दिसंबर 2020 को होम आइसोलेशन में 5943 मरीज थे. वहीं होम आइसोलेशनमें रहने वाले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5698 पहुंच गया है. इससे पहले 19 दिसंबर 2020 को भी होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों मरीजों की संख्या 5943 थी.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 78 हजार 073 नए कोरोना टेस्ट हुए. जिसके बाद टेस्टिंग का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 46 लाख 53 हजार 735 पर पहुंच गया है. जिसमें RTPCR टेस्ट 47,026 और एंटीजन टेस्ट 31,047 हैं. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.66 फीसदी है और हॉट स्पॉट्स यानी कि कटेन्मेंट ज़ोन की संख्या 2183 पर पहुंच गई है.

राज्य में लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. बैठक आज शाम को मुख्यमंत्री आवास पर 4 बजे होगी. बैठक में  स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा संबंधित विभागों के सभी अधिकारी मौजूद होंगे.


अधिक देश की खबरें

दिल्ली में 24 घंटे 2800 से ज्यादा नए केस, नौ की मौत, सीएम केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग 

बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी..

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग ......