महाराष्ट्र : पुणे में आज से सात दिन तक मिनी लॉकडाउन, बसों के संचालन पर रोक, यात्री परेशान  
कॉन्सेप्ट फोटो


पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए शनिवार से यहां सात दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान सभी धार्मिक स्थलों समेत मॉल, सिनेमा हॉल और PMPML बसों का संचालन पर भी रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक पुणे में करीब 1700 PMPML बसें हैं और इनके बंद होने से लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यात्रियों के मुताबिक एक घंटे में जहां पहुंचते थे अब वहां दो से तीन घंटे लग रहे हैं.ऑटो रिक्शा वाले मनमाना रूपये वसूल रहे हैं. डीपो व्यवस्थापक के मुताबिक सुबह से एक भी बस का आवागमन नहीं हो सका है और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग लगातार फोन करके बसों के संचालन की मांग कर रहे हैं.

डीपो व्यवस्थापक यात्रियों को यही कहकर बात टाल रहे हैं कि इस बारे में फैसला अधिकारी ही लेंगे. उन्होंने कहा कि इन सात दिनों में बसों के मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया है. यहां दो दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के आठ हजार से मामले सामने आ रहे थे. जिसके चलते ये ‘‘सख्त पाबंदियां'' लगाई गई हैं.

पुणे मंडल के आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि ये नई पाबंदियां शनिवार (आज) से लागू होंगी जो अगले सात दिन तक जारी रहेंगी. हालात बिगड़ने पर ये पाबंदियां बढई भी जा सकती हैं. इस दौरान शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक 
लॉकडाउन रहेगा, भोजनालय, बार और रेस्तरा बंद रहेंगे लेकिन घरों में खाना मंगाने की सुविधा जारी रहेगी.


also read: कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 24 घंटे में 89 हजार से अधिक नए केस, 714 की गई जान 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

महाराष्ट्र : पुणे में आज से सात दिन तक मिनी लॉकडाउन, बसों के संचालन पर रोक, यात्री परेशान  

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को झटका, जमानत याचिका खारिज, कोर्ट बोला-आरोप बेहद गंभीर ..

दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा ......

महाराष्ट्र : पुणे में आज से सात दिन तक मिनी लॉकडाउन, बसों के संचालन पर रोक, यात्री परेशान  

सुलझ गया गहलोत और पायलट के बीच विवाद, सोमवार को दोनों नेताओं ने राहुल गांधी के साथ की 4 घंटे की बैठक ..

राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद ......