छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गये हैं। बीते दिन भी एनकाउंटर में करीब पांच जवान शहीद हुए थे। बताया जा रहा है कि जवानों के 22 शव बरामद किया जा चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक ये साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला है। हमले में देसी रॉकेट और एलएमजी का इस्तेमाल किया गया है।
बताते चले कि, नक्सलियों ने तीन तरीके से ये हमले किये हैं। बुलेट, नुकीले हथियार और देसी रॉकेट से ये हमले किये गये, जिसमें 22 जवान शहीद हो गये हैं। बताया जा रहा है कि ये हमला संगठन पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप आर्मी प्लाटून की युनिट ने किया गया। एक आला अधिकारी के मुताबिक जिला बीजापुर मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर सिलगेट गांव के पास के जंगल में नक्सली मौजूद थे।
बता दें कि नक्सली कमांडर हिडमा मार्च 2020 में हुए उस हमले में भी शामिल था, जिसमें 17 जवान शहीद हुए थे. इसके अलावा 2013 के झीरम घाटी हमले में भी वह शामिल था.