देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख केस सामने आये हैं। जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 1,03,558 नये मामले सामने आये हैं। बता दें कि अब देश में संक्रमितों की संख्या 1,25,89,067 हो गई है।
वहीं जारी हुए आंकड़़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,03,558 नये मामले मिले हैं जिसमें 478 लोगों की मौत हो गई है। धीरे-धीरे कोरोना फिर से सभी देशों राज्यों को अपनी जद में ले रहा है। कई जगहों पर लॉक़डाउन लगाया गया है। वहीं महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा बदत्तर है।
पिछले 24 घंटे में देशभर में 52,847 लोग ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1,16,82,136 हो गई है और 7,41,830 एक्टिव केस मौजूद हैं। ऐसे में सरकारें जनता से लगातार सावधानी बरते की अपील कर रही है और ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के लिए कह रही है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की भी अपील की जा रही है। बढ़ते कोरोना केस का कारण लोगों की लापरवाही भी बताई जा रही है। ऐसे में चिंता जताते हुए पीएम ने हाल ही में हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई थी।