कचरा गाड़ी में कोरोना मरीजों के लिए वेंटिलेटर, वायरल हुई तस्वीर
फोटो


जहां एक तरफ देश-दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं गुजरात में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इसी बीच सोशल मी़डिया पर एक तस्वीर नजर आई है, ये तस्वीर कांग्रेस नेता जुबैर पटेल ने ट्वीट की है।

इस तस्वीर में देखा जा रहा है कि वेंटिलेटर्स को कचरा ढोने वाली गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए नेता ने कैप्शन दिया है कि क्या ऐसे में कोविड 19 से सरकार जनता को बचा पाएगी, वलसाड से सूरत वेंटिलेटर को कचरे की गाड़ी में भेजा जा रहा है..गुजरात सरकार का हेल्थ डिपार्टमेंट खुद वेंटिलेटर पर है इस कि गवाही देता ये फोटो है ! क्या सरकार जनता को कोरोना से बचाने में सक्षम है ? बिल्कुल नही...



इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वलसाड से ऐसे वेंटिलेटर भेजने के लिए जांच के आदेश दिये गये हैं। साथ ही मामले की रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। बता दें, कोरोना का कहर सूरत में बढ़ता जा रहा है कि वहीं मौत का आंकड़ा 1,203 तक पहुंच गया है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें