corona virus update : देश में कोरोना के मामले में गिरावट जारी, 24 घंटे में 67,084 नए केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार कटौती दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67,084 नए केस मिले हैं, जबकि इस दौरान 1241 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 67,882 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

कुल मामले: 4,24,78,060
सक्रिय मामले: 7,90,789
कुल रिकवरी: 4,11,80,751
कुल मौतें: 5,06,520
कुल वैक्सीनेशन: 1,71,28,19,947

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 11,80,751 है. इस दौरान रिकवरी रेट 96.95 प्रतिशत हो गया है. देश में एक्टिव मरीजों की 7,90,789 तक पहुंच गई है. दैनिक संक्रमण दर 4.44 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,61,96,071 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. साथ ही देशभर  में 24 घंटों में करीब 46 लाख 44 हजार टीके लगाए गए. इसके साथ देश में अबतक 171 करोड़, 28 लाख टीके लगाए जा चुके हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें