corona update : देश में कोरोना के नए मामलों आई कमी, 24 घंटे में 2483 केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2,483 नए मरीज मिले हैं. इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,970 रही. इस दौरान कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत हो गई. गौरतलब है एक दिन पहले कोरोना वायरस के 2541 नए मामले सामने आए थे.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रिकवरी दर घटकर 98.75 प्रतिशत हो गया. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 15 हजार, 636 है. दैनिक संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत है, जबकि कल ये 0.84% पर था.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,49,197 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,54,69,014 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

corona update : देश में कोरोना के नए मामलों आई कमी, 24 घंटे में 2483 केस

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ......