महाराष्ट्र : श्मशान घाट में जलती चिता पर डाला पेट्रोल, हुआ धमाका, 11 लोग झुलसे
सांकेतिक तस्वीर


पुणे : महाराष्ट्र के पुणे के ताडीवाला रोड पर स्थित एक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में 11 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि दाह संस्कार की प्रक्रिया तेज करने के लिए किसी ने चिता पर पेट्रोल डाल दिया. जिसकी वजह से वहां विस्फोट हो गया और कई लोग घायल हो गए.

मामले की जांच जारी
पुलिस कमिश्नर सागर पाटिल ने बताया, ‘इस हादसे में झुलसे लोगों को फौरन सेसंश जनरल अस्पताल और सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम घटना की जांच भी कर रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि कथित रूप से आत्महत्या करने वाले दीपक काम्बले नाम के व्यक्ति की शवदाह गृह में अंत्येष्टि की जा रही थी.

अंतिम संस्कार में शामिल थे 80 लोग
पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि हादसे में झुलसे सभी लोग दीपक कांबले के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. अधिकारी ने बताया कि कांबले के बेटे के अनुसार श्मशान में परिवार के सदस्यों सहित करीब 80 लोग मौजूद थे. दीपक कांबले की आत्महत्या से मौत हो गई थी. जिसके बाद शोकाकुल परिजन पुणे के ताडीवाला रोड स्थित घाट पर ले गए थे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

महाराष्ट्र : श्मशान घाट में जलती चिता पर डाला पेट्रोल, हुआ धमाका, 11 लोग झुलसे

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ......