corona virus in india : कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में, 2,858 नए केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदन घटता और बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में यानी शनिवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 2,858 नए केस मिले हैं. इसके अलावा इस दौरान कोरोना से 3,355 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं 11 संक्रमितों की इस दौरान मौत हुई है. आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.86 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए. उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 84 करोड़,34 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 4 करोड़ 25 लाख 76 हजार 815 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 18,096 है. दैनिक संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत है.

देश में अबतक कोरोनारोधी टीके की 191.15 करोड़ खुराक दी गई
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार सुबह 8 बजे तक 191 करोड़ 15 लाख से ज्यादा कोरोनारोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 14 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

corona virus in india : कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में, 2,858 नए केस

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ......