coronavirus case in india : कोरोना के नए मामलों थोड़ी कमी,  24 घंटे में 12,781 नए केस
file photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों मामूली कमी आई है. बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी, जिसके बाद सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 12,781 नए केस दर्ज किये गए हैं. इस अवधि में 8,537 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती है, जबकि 18 मरीजों की जान गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना से अब तक कुल 4,27,07, 900 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मौजूदा रिकवरी दर 98.61 प्रतिशत है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है जिसके बाद ये संख्या बढ़कर 76,700 हो गई है. दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत है. आईसीएमआर के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के दौरान  2.96 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए. जिसके बाद अब तक कुल 85.81 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में अब तक 196.18 करोड़ को दी गई टीके की खुराक
देशभर में कोरोना से बचने के लिए सोमवार सुबह 8 बजे तक 196 करोड़ 18 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2.80 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अब तक कुल 193.53 करोड़ खुराक मुफ्त उपलब्ध कराई जा चुकी है.

अधिक देश की खबरें

coronavirus case in india : कोरोना के नए मामलों थोड़ी कमी,  24 घंटे में 12,781 नए केस

हरियाणा में ASI ने दी जान, साइड नोट में IPS पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप, जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को कर रहे थे हाईजैक..

मृतक एएसआई ने अपने सुसाइड नोट में दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए ......

coronavirus case in india : कोरोना के नए मामलों थोड़ी कमी,  24 घंटे में 12,781 नए केस

आप दलित हो तो दबाया जा सकता, ये तमाशा बंद करे सरकार, वाई पूरन कुमार के परिवार से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी ..

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार दोपहर को दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस वाई. पूरन कुमार के ......