Corona Update in India : 24 घंटे में देश में कोरोना के 13,272 नए केस, 30 की मौत
File Photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में दो दिन से लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना संक्रमित  13,272 नए मरीजों मिले हैं. इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 13,900 है, जबकि इससे 30 लोगों की मौत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 36 लाख 99 हजार 435 हो गई है. इस दौरान रिकवरी दर 98.58 प्रतिशत हो गई. फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 01 हजार 166 है. जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत है. आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 3.15 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए. अब तक कुल 88 करोड़ 21 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में अब तक 209 करोड़ 40 लाख से अधिक को दी गई टीके की खुराक 
देश में अब तक 209 करोड़ 40 लाख से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 13 लाख 30 हजार टीके लगाए गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की कुल 200.02 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

Corona Update in India : 24 घंटे में देश में कोरोना के 13,272 नए केस, 30 की मौत

महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर फिर बोला हमला, कहा-मोहब्बत की दुकान में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं, इसलिए दुकान बंद होनी चाहिए..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार से मुकाबला नहीं ......