गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, 1 और 5 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट, 8 को आएंगे परिणाम
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार


 नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात में  दो चरणों में यानी 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसम्बर को आएंगे.

 मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों पर 4.9 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51,000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित, जिनमें 34,000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं.

बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी. चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी, जो 12 नवंबर को एक चरण में होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. गुजरात में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, 1 और 5 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट, 8 को आएंगे परिणाम

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ......