बिहार में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत, प्रशासन कर रहा साफ इंकार
जहरीली शराब पीने से हुई सभी की मौत


छपरा/पटना : बिहार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत होने से हड़कंप मचा गया है. फिलहाल प्रशासन ने इस घटना में शराब के सेवन से साफ़ इनकार किया है. वहीं मृतकों के परिजनों ने दावा किया है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.

इनकी हुई मौत
मृतकों में कुणाल कुमार सिंह पुत्र जदू सिंह मसरख जदू मोड़रा, मजी साह पुत्र गोपाल साह शास्त्री टोला मशरक, विचेंद्र राय पुत्र नृसिग राय दोयला ईशुआपुर, मनोज कुमार सिंह पिता वकील सिंह दोयला ईशुआपुर, गणेश राम पुत्र हरेंद्र राम मशरक, अमित रंजन पुत्र विरेंद्र कुमार सिन्हा दोयला इसुआपुर और मुकेश शर्मा पुत्र बच्चा शर्मा हनुमान गंज मशरक हैं.

डॉक्टर ने कहा संदिग्ध लीकर पिए  थे सभी
छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर धनंजय कुमार का कहना है कि सभी लोग कोई संदिग्ध लीकर पिए हुए थे. यह संदिग्ध लीकर क्या है, पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर पता चलेगा. उधर, मढौरा डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को पता चला है कि अमित रंजन ने छपरा सदर अस्पताल में उपचार भी लिया था.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

बिहार में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत, प्रशासन कर रहा साफ इंकार

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ......