प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय दल की बैठक कर, सांसदों को संसद को सुचारू रूप से चलाने का दिया मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली : अडानी मामले में संसद में मचे बवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल के साथ बैठक की है. इस बैठक में पीएम मोदी ने संसद की रणनीति पर चर्चा की और पार्टी के मंत्रियों को संसद को सुचारू रूप से चलाने का मंत्र दिया. गौरतलब  है कि अब तक विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है.    

बता दें कि विपक्षी दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी के अलावा सभी दलों ने सदन की चर्चा में शामिल होने पर सहमति जता दी. इससे पहले बीजेपी की संसदीय दल की इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ये अमृत काल का बजट है. बहुत संतुलित बजट है. सबके लिए और देश के विकास के लिए बजट है. आप लोग इसको जन जन तक लेकर जाएं. अगर आप जनता के साथ ठीक से कनेक्ट रहते हैं तो एंटी इंकम्बेंसी नहीं होता. इसी के साथ प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि  आज से सदन चलेगा.

प्रहलाद जोशी के मुताबिक, प्रधानमत्री ने सांसदों से कहा किसी ने भी इस बजट को चुनावी बजट नहीं कहा क्योंकि ये बजट हमने गरीबों को ध्यान में रख कर बनाया है. इस बैठक में जेपी नड्डा और प्रह्लाद जोशी समेत कई बीजेपी सांसद भी मौजूद रहे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय दल की बैठक कर, सांसदों को संसद को सुचारू रूप से चलाने का दिया मंत्र

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ......