मध्य प्रदेश : यूपी से गुजरात जा रही बस ने ट्राला में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल
हादसे के बाद बस का हाल


शाजापुर : मध्य प्रदेश के शाजापुर में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक बस के ट्राला से टकरा जाने के बाद तीन यात्रियों मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. वहीं 15 से ज्यादा यात्रियों को उज्जैन ले जाया गया है.


बताया जा रहा बस माधवगढ़ (उत्तर प्रदेश) से अहमदाबाद जा रही थी. पुलिस के मुताबिक बस में सवार सभी लोग एक शादी में शामिल होने जा रहे थे. मक्सी पुलिस के अनुसार  हादसा दोंगता के पास हुआ. हादसे में मारे गए सभी लोगों के शव को कब्जे में लेकर शाजापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है. बस में 60 से 62 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही तराना, कायथा और मक्सी का पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि हादसे की सूचना सुबह करीब पांच बजे मिली. शारदा ट्रेवल्स की बस (यूपी 75 एटी 4799) ट्राले से टकरा गई थी. बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया है. कुछ घायल सड़क पर पड़े थे, जबकि ज्यादातर बस के भीतर थे. कुछ यात्री उन्हें बाहर निकाल रहे थे. बस उत्तर प्रदेश से अहमदाबाद जा रही थी.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मीराबाई (45) पत्नी गणेशप्रसाद प्रजापत निवासी गोराभुप्का थाना गोहन जिला जालौन, उत्तर प्रदेश, रामजानकी (40) पत्नी परमात्माशरण निवासी गोराभुप्का थाना गोहन जिला जालौन, उत्तर प्रदेश, राधा (18) पुत्री रामकिलोनी निवासी पुशमारा जिला जालौन, उत्तर प्रदेश, सुमित्रा (50) पत्नी रामकिलोनी निवासी पुशमारा जिला जालौन, उत्तर प्रदेश और लालसिह (70) पुत्र सूबेदार चौहान निवासी चिरोहिली जिला उरैया, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

मध्य प्रदेश : यूपी से गुजरात जा रही बस ने ट्राला में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ......