जंतर-मंतर से पहलवानों के बिस्तर और टेंट उखाड़ ले गई पुलिस, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत कई पहलवान हिरासत में
मार्च करते संगीता फोगाट, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया


नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर पिछले एक महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे पहलवानों को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया है. इन पहलवानों का भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना चल रहा था. रविवार को जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च करने जा रहे पहलवानों को पुलिस हिरासत में लेकर तंबू भी हटा दिया है.


प्रियंका गांधी का ट्वीट
पहलवानों के साथ पुलिस और सरकार की उदासीनता को देखते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं. उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है. भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है. ये एकदम गलत है, पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है.'

दरअसल, पहलवान 23 अप्रैल से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष 
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. आज  जैसे ही प्रधानमंत्री नए संसद भवन को उदघाटन करने पहुंचे थे, उसके ठीक कुछ देर बाद पहलवानों ने जंतर-मंतर से नए संसद भवन के की ओर मार्च  निकालने का ऐलान किया. पहलवान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 11 बजकर 30 मिनट पर नए संसद भवन के लिए निकले थे कि पुलिस ने उनपर कार्रवाई कर दी.

नए संसद भवन के लिए मार्च कर रहे पहलवानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. इसके बाद पुलिस बल का प्रयोग करते हुए पुलिस ने साक्षी मलिक समेत कुछ पहलवानों को हिरासत में ले लिया. पहलवान नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च निकालने पर अड़े रहे. पुलिस ने जब बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को हिरासत में ले लिया तो वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. इससे पहले विनेश फोगाट ने वीडियो जारी कर आरोप लगाए थे कि महिला महापंचायत में शामिल होने आ रहे सभी लीडर्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

सरकार समझौते का दवाब बना रही: विनेश फोगाट
इससे पहले विनेश फोगाट ने  मीडिया से बार करते हुए आरोप लगाया था कि सरकार हम पर समझौते का दबाव बना रही है, लेकिन हम समझौते के लिए तैयार नहीं है क्योंकि जो शर्त रखी जा रही है वो बृजभूषण की गिरफ़्तारी की बिल्कुल नहीं है. नई संसद के सामने होने वाली महिला सम्मान महापंचायत होकर रहेगी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

जंतर-मंतर से पहलवानों के बिस्तर और टेंट उखाड़ ले गई पुलिस, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत कई पहलवान हिरासत में

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ......