पहलवानों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही सरकार : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी


नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पहलवानों पर हुई कार्रवाई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नए संसद भवन के सामने महापंचायत करने जा रहे पहलवानों पर पुलिस की कार्रवाई और उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि कि खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं, लेकिन महिला खिलाड़ियों की आवाज को निर्ममता के साथ बूटों से रौंदा जा रहा है.

बता दें कि जंतर-मंतर पर पिछले एक महीने से अधिक समय से पहलवान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर नए संसद भवन के सामने महापंचायत करने जा रहे पहलवानों को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया. इसके बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं. उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है. बीजेपी सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है.’

पहलवानों पर पुलिस की कार्रवाई को बताया गलत
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा ‘ये एकदम गलत है. पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है.’ प्रियंका गांधी के साथ ही विपक्ष के कई और नेताओं ने भी पहलवानों पर की गई पुलिसिया कार्रवाई को गलत बताया. कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महिला पहलवानों का उत्पीड़न करने वाला संसद में बैठा था और बाहर न्याय मांगने वाली हमारी पहलवान बेटियों पर बर्बरता की जा रही थी. कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने कहा कि महिला पहलवानों को जिस तरह से पुलिस ने घसीटा है वह तानाशाही जैसा है. ये शर्मनाक है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

पहलवानों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही सरकार : प्रियंका गांधी

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ......