मैच के दौरान खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, पिच पर हो गई मौतटैग:#पंजाब, #फिरोजपुर, #बल्लेबाजकीहार्टअटैकसेमौत, #क्रिकेटग्राउंडमेंखिलाड़ीकीमौत घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर में क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के दौरान एक बल्लेबाज की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में में साफ़ देखा जा सकता है बल्लेबाज ने छक्का मारा और वह साथी खिलाड़ी की ओर जाता है. साथ खिलाड़ी और बल्लेबाज दोनों जमीन पर बैठ जाते हैं इसी दौरान बल्लेबाज अचानक जमीन पर गर जाता है.इसके बाद ग्राउंड पर मौजूद खिलाड़ी बल्लेबाज की तरफ दौड़ते हुए आते हैं और उसे देते हैं. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. घटना से अन्य खिलाड़ियों में दहशत का माहौल है. पूरा मामला फिरोजपुर के गुरुहर सहाये का बताया जा रहा है.जानकारी के अनुसार रविवार सुबह क्रिकेट खेलते समय छक्का मारने के बाद खिलाड़ी हरजीत सिंह को हार्ट अटैक आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. हरजीत सिंह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. घटना डीएवी स्कूल के ग्राउंड की है. इस घटना का वीडियो साथ खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों ने कैमरे में कैद कर लिया.घटना का वीडियो हो रहा वायरलइस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि हरजीत सफेद और ब्लैक रंग की टीशर्ट पहने हुआ है. बल्लेबाजी के दौरान उसने एक लंबा सिक्स लगाया और जमीन में बैठ गया. इसके बाद सीने में दर्द के कारण लेट गया. साथी खिलाड़ियों ने उसे सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी मौटी हो गई.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
हरियाणा में ASI ने दी जान, साइड नोट में IPS पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप, जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को कर रहे थे हाईजैक..मृतक एएसआई ने अपने सुसाइड नोट में दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए ......
आप दलित हो तो दबाया जा सकता, ये तमाशा बंद करे सरकार, वाई पूरन कुमार के परिवार से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी ..लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार दोपहर को दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस वाई. पूरन कुमार के ......
बिहार चुनाव : बीजेपी ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सम्राट चौधरी..बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल ......