गुरुग्राम : तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, 5 की मौत, एक गंभीर 
यूपी नंबर की थार गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे. जिसमे हादसे के बाद पांच की मौके पर ही मौत हो गई.


गुरुग्राम : हरियाणा में गुरुग्राम में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल की हालत गंभीर है. जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा झाड़सा चौक के पास डिवाइडर से टकराने के बाद हुआ है. 

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि यूपी नंबर की थार गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे. जिसमे हादसे के बाद पांच की मौके पर ही मौत हो गई. मारे गए लोगों में 3 युवतियां और 2 युवक शामिल हैं. 

जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा शनिवार सुबह 4:30 बजे के करीब हुआ. यहां UP 81CS 2319 नंबर की तेज़ रफ़्तार थार दिल्ली से झाड़सा चौक एक्जिट नंबर 9 से नीचे की ओर जा रही थी. तभी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी सीधे डिवाइडर से टकरा गई. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

गुरुग्राम : तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, 5 की मौत, एक गंभीर 

आईआरसीटीसी घोटाले में आरोप तय होने पर बोले तेजस्वी यादव, कहा-तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है..

आईआरसीटीसी घोटाले के केस में राउज एवेन्यू कोर्ट की सीबीआई अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी और ......