दिवाली से पहले बड़ा झटका, एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम, देखें नए रेट
File Photo


नई दिल्‍ली : सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट आज से 16 रुपये तक बढ़ा दिया है. 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1595.50 रुपये का मिलेगा. पहले यह 1580 रुपये का था.

राहत की बात यह है कि सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. देश के ज्यादातर शहरों में रसोई गैस का दाम 850 रुपये लेकर 960 रुपये के बीच है. अभी दिल्ली में घरेलू एपीजी सिलेंडर 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, अहमदाबाद में 860 रुपये, हैदराबाद में 905 रुपये, वाराणसी में 916.50 रुपये और पटना में 951 रुपये में मिल रहा है.

19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का नया रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा अब रेट बढाने के बाद 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का रेट दिल्ली में 1595.50 रुपये हो गया है जो पहले 1580 रुपये था. कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1700 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1684 रुपये का मिल रहा था. मुंबई में यह 1547 रुपये में मिलेगा.  पहले इसकी कीमत 1531.50 रुपये थी. चेन्नई में यह सिलेंडर अब 1754 रुपये का हो गया है, जो सितंबर में 1738 रुपये में मिलता था. यहां भी 16 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

महिलाओं को मिलेगा मुफ्त सिलेंडर
उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में सरकार ने राज्य की 1.85 करोड़ महिलाओं को दिवाली से पहले मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने भी नवरात्रि पर 25 लाख नए प्रधानमंत्री उज्ज्वला कनेक्शन देने की घोषणा की है. इससे देशभर में उज्ज्वला गैस कनेक्शन की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 60 लाख हो जाएगी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

दिवाली से पहले बड़ा झटका, एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम, देखें नए रेट

आईआरसीटीसी घोटाले में आरोप तय होने पर बोले तेजस्वी यादव, कहा-तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है..

आईआरसीटीसी घोटाले के केस में राउज एवेन्यू कोर्ट की सीबीआई अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी और ......