लेबनान में इन दिनों बड़ा बवाल चल रहा है। वॉट्सऐप, फेसबुक सहित इंटरनेट से की जाने वाली हर तरह की वॉइस कॉल पर टैक्स लगाने की योजना लागू की गई है, जिसका लोगों ने जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियां तक फूंक दी गई है।
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि दरअसल सरकार को बजट की रकम जुटाने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है. यह बोझ कम करने के लिए उसने गुरुवार (17 अक्टूबर) को वॉट्सऐप और फेसबुक की वॉइस कॉल पर हर महीने 150 रुपये का चार्ज लगाने का ऐलान किया था. मगर इसके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उनके हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार ने अपनी ये योजना कुछ ही घंटे में वापस ले ली.
लोगों ने जमकर किया विरोध
टैक्स को लेकर लोग इतने गुस्से में थे कि राजधानी बेरूत में सरकारी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए और गाड़ियां भी फूंक दीं. जानकारी के मुताबिक इस प्रदर्शन के दौरान कई लोगों को गंभीर रूप से घायल भी हुए।